मुज़फ्फरपुर: जिला के कोलवारा सरैया निवासी बिनोद कुमार सिंह के सुपुत्र प्रिंस कुमार ने खुद की मेहनत के बदौलत सरकारी नौकरी प्राप्त की हैं। इसके बाद परिवार और आसपास के इलाके में खुशी की लहर हैं।
प्रिंस के बड़े भाई ऋषिकेश ने बिहार दस्तक से खास बातचीत कर बताया कि प्रिंस ने बिना किसी कोचिंग संस्थान के मदद या बिना किसी संसाधन खुद के मेहनत के बलबूते यह मुकाम हासिल किया हैं।
रेलवे में अब कार्यरत होंगे प्रिंस, बने मिशाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रिंस के इस प्रयास के बदौलत आस पास के बच्चों का भी हौसला बढ़ा हैं। ऐसे में प्रिंस आसपास के बच्चों के लिए मिशाल बन गए हैं।