समाहरणालय मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के द्वारा विधानसभा निर्वाचन- 2020 के लिए तैयार किए जा रहे बज्रगृह, मतगणना केंद्र एवं वाहन कोषांग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज बिहार विधान परिषद तिरहुत शिक्षक/ स्नातक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। मालूम हो कि आज तिरहुत शिक्षक /स्नातक निर्वाचन में मतदाताओं के द्वारा वोट डाले गए। मतगणना का कार्य 12 नवंबर को एमआईटी मुजफ्फरपुर में होगा।
