नेशनल यूनियन ऑफ कोचिंग एजुकेशन के बैनर तले शिक्षक समागम का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के तौर पर देश के जाने-माने साहित्यकार संजय पंकज मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंकज धीर, आफताब आलम, संत प्रेम भिक्षुक के प्राचार्य रविंदर सिंह एवं अन्य मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला भर के शिक्षकों को उनके द्वारा किए गए शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रयास एवं राष्ट्र निर्माण अहम योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सृजन कॉमर्स कोचिंग क्लासेस के निर्देशक डॉ प्रणव झा, संदीप मिश्रा, पंकज झा, राजीव रंजन एवं शेफाली सिंह ने शिक्षकों एवं शिक्षण के उद्देश्य को बताते हुए कोरोना काल के समस्याओं के साथ आने वाले समय में शिक्षा के बेहतर स्थिति कायम करने के रास्ते बताएं।


लगभग 200 से ज्यादा शिक्षकों को आज इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। वही इस कार्यक्रम में B.Ed कॉलेज के प्राचार्य को भी सम्मानित किया गया।
दो चरणों में आयोजित सम्मान समारोह में पहले ग्रामीण क्षेत्रों से आए शिक्षकों का सम्मान किया गया वहीं दूसरे चरण में नगर क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।