मुज़फ्फरपुर : आज दिनांक 02-01-2021 दिन शनिवार को भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार गोलू ने मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सरैया प्रखंड के जैतपुर स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) जैतपुर का दौरा किया । वहां के क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार कॉल करके वहां की अव्यवस्था की जानकारी दी जा रही थी । अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में जाने के पश्चात हमने देखा कि भवन खंडर और जर्जर हो चुका हैं और उनपे जंगल उपज चुका हैं। शौचालय पूरी तरीके से गंदगी से पट चुका था और शौचालय का गेट टूट चुका था।
जिसके कारण महिला कर्माचारियों और रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। डॉक्टर और प्रभारी नदारद रहते हैं, लोगों की शिकायत थी कि डॉक्टर और प्रभारी अपनी मर्जी के मालिक हैं। वहां पे उपस्थित डॉक्टर से बात करने पे उन्होंने कहा कि हम भय के माहौल में यहां समय बिताते हैं कि बिल्डिंग कभी भी गिर सकता हैं। उपस्थित डॉक्टर और कर्माचारियों ने कहा कि हमारे पास जरूरी उपकरणों और दवाओं का भी अभाव हैं। छात्र नेता गौरव सिंह ने कहा कि ये अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सरकार कि नाकामियों और लूट खसोट का गवाह हैं कि कैसे कागजों पे काम को दर्शा के पैसों का गबन किया गया है एवं जनता को भगवान भरोसे मरने के लिए छोर दिया गया हैं। जिसके कारण प्राइवेट अस्पतालों में दिनदहाड़े डकैती हो रहीं हैं। गौरव सिंह ने कहा की “जल्द ही मुजफ्फरपुर के नए जिलाअधिकारी से मिलकर उनका ध्यान इस ओर आकर्षित करवाऊंगा।

