मुजफ्फरपुर : “हक़-ए-हिंदुस्तान” के बैनर तले फ़िल्म द केरला स्टोरी का विरोध किया गया। इस दौरान हक़ ए हिंदुस्तान की ओर से तम्मना हासमी में दावा किया की जो भी फ़िल्म के निर्देशक का आँख निकाल लाएगा उसे इनाम के तौर पर 21 लाख की राशि दी जाएगी।
फ़िल्म में हिन्दू और अन्य गैर मुस्लमान लड़कियों के धर्म परिवर्तन और चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) में शामिल करने की रची जा रही साजिश के विषय में बताया गया हैं।
फ़िल्म की पटकथा कुछ सच और कुछ काल्पनिक आधार पर निर्देशित करते हुए दिखाया गया हैं। फ़िल्म में एक भी मुस्लिम किरदार को अच्छा नहीं दिखाया गया हैं। हर किरदार कहीं न कहीं से ISIS के सम्पर्क में दिखाया गया हैं। वही फ़िल्म में गैर मुस्लिम लड़कियों को लव जिहाद और निकाह आदि के लिए प्रेरित होते दिखाया गया हैं।
फ़िल्म की पटकथा कहीं न कहीं समाज के एक पहलु पर सच साबित होते भी दिखता हैं, जिस प्रकार से देश में लव जिहाद आदि के मामले बढे हैं फ़िल्म के कुछ तथ्य एकदम सही साबित होते हैं। पर फ़िल्म में दिखाये गए आकड़ों की माने तो कुछ चीज़े इसमें काल्पनिक भी दिख रही हैं। जिस सन्दर्भ में हाईकोर्ट ने भी फिल्म निर्माताओं को फटकार लगाया है।
भारत के किस राज्य में फिल्म को बैन किया गया है, तो वहीं कुछ राज्यों की सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। परंतु बिहार के मुजफ्फरपुर में हक ए हिंदुस्तान के बैनर तले खुलेआम फिल्म के निर्देशक को धमकी दी जा रही है।