पुरानी मोतिहारी रोड में बड़ी गाड़ियों का परिचालन पर लगे रोक।
मुजफ्फरपुर के पुरानी मोतिहारी रोड में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए कोलुआ की समाजसेवी एवं मुखिया प्रत्याशी अनीता श्रीवास्तव ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इस रोड से बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है।
ज्ञात हो कि लगातार बड़ी गाड़ियों के चलने की वजह से कोल्हुआ चौक हम उसके आसपास के इलाकों में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की घटना घटित होती रहती है। वही नई बनी सड़कों का भी बुरा हाल है। घनी आबादी होने की वजह से वहां पैदल चालक, साइकिल चालक एवं दोपहिया वाहन चलाने वालों की संख्या काफी है। परंतु आए दिन बड़ी गाड़ियों के चलने की वजह से लगातार किसी ना किसी प्रकार की घटना घटित हो जाती हैं।
अब देखना है कि मुखिया प्रत्याशी अनीता श्रीवास्तव की पहल कितनी कामयाब हो पाती है।


