कोरोना की दूसरी लहर में बिहार में बीते 18 दिनों में कोरोना संक्रमण की वजह से तीन आईएएस अधिकारियों का निधन हो गया। सूबे के सबसे बड़े अधिकारी मुख्य सचिव अरुण कुमार के निधन से पहले दो आईएएस अफसर की जान कोरोना ने ले ली थी।

कोरोना से संक्रमित होने के चलते पंचायती राज विभाग के निदेशक विजय रंजन का निधन 13 अप्रैल को पटना में हो गया था। वहीं हफ्ते भर पहले स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रहे रवि शंकर चौधरी को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। वह भी कोरोना से संक्रमित थे। तीन आईएएस अधिकारियों के अलावा बिहार में प्रतिनियुक्ति पर आए इंडियन पोस्ट एंड टेलीग्राफ सेवा के अधिकारी और उद्योग विभाग में निदेशक पंकज कुमार सिंह का भी निधन कोरोना के चलते इलाज के दौरान हो गया था।

वर्ष 2020 में पूर्णियां के आईजी की गई थी जान
पिछले वर्ष कोरोना की वजह से एक आईपीएस अफसर की जान चली गई थी। पूर्णिया के रेंज आईजी रहे विनोद कुमार का निधन अक्टूबर 2020 में इलाज के दौरान पटना एम्स में हो गया था।
