बिहार दस्तक / बेतिया : बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। शादी के सात दिन बाद ही पत्नी ने घर में सो रहे पति की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद घर के कमरे में ही महिला बैठी रही। रविवार की सुबह जब परिजनों की इसकी जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। बैरिया के बलुआ मलाही टोला की यह घटना है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।




