मुजफ्फरपुर में भव्य टाइल्स शोरूम का उद्घाटन, ग्राहकों को 30-35% की मिलेगी भाड़ी छूट।

0
237

मुजफ्फरपुर : नगर के बीबी गंज, एनएच 28 पर AGL टाइल्स का एक भव्य शोरूम का शुभारंम किया गया।संचालको ने बताया की AGL टाइल्स का यह उत्तर बिहार का सबसे बड़ा यूनिवर्स शोरूम हैं। यहाँ विभिन्न रेंज के टाइल्स के साथ साथ बाथ फिटिंग, पाइप, सेनेटरी, ग्रेनाइट, मार्बल आदि उपलब्ध हैं।संचालक विक्रम अग्रवाल व अमित जयसवाल ने विशेष तौर पर बताया की उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों को यहाँ से ख़रीदारी करने पर 30 से 35% तक की विशेष छूट दी जा रही हैं।बीबी गंज इलाके में इस प्रकार के भव्य शोरूम खुलने से लोगों में भी काफी उत्साह दिया। स्थानीय लोगों ने बताया की आसपास में यूँ तो काफ़ी छोटे बड़े शोरूम हैं पर किसी के पास इतना भव्य रेंज नहीं हैं और इतने सस्ते, सुलभ दाम में भी ब्रांडेड समान नहीं मिल रहा। लोगों ने बताया की आसपास के शोरूम नॉन ब्रांडेड टाइल्स आदि को महंगे दरों पर बेंच रहे थे पर अब AGL टाइल्स के यूनिवर्स शोरूम खुल जाने के कारण लोगों को काफी राहत मिलेगा।बरहाल उद्घाटन के इस मौके पर विशेष तौर पर विनोद अग्रवाल, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, पूर्व विधायक (लालगंज) विजय कुमार शुक्ला उर्फ़ मुन्ना शुक्ला, मुजफ्फरपुर के पूर्व उपमाहापौर मान मर्दन शुक्ला आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here