आज दिनांक 23 नवंबर को मुजफ्फरपुर में 10 दिवसीय अभिनय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। अभिनय साला का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। जहां राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से प्रशिक्षित छात्रा शिल्पी भारती, स्मृति मिश्रा, भुवनेश्वर, शहर के बिहार विश्वविद्यालय के सीनेटर मनोज वत्स, भोपाल के एक थिएटर के निर्देशक रामचंद्र सिंह, समाजसेवी अनिल अनल एवं पथ परिवर्तन के सचिव विक्रम जय नारायण मौजूद रहे।

संयोजक सुमन वृक्ष एवं शिल्पा भारती ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कृति और कलाकारों को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय रंग लुक के द्वारा किया जा रहा है और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली के प्रशिक्षित छात्रों के द्वारा आयोजित किया जा रहा है सुमन विच ने बताया कि यह मुजफ्फरपुर के लिए बेहद ही गौरव की बात है कि पहली बार इस तरह का कार्यशाला मुजफ्फरपुर जैसे शहर में किया जा रहा है जहां 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है और यह आने वाले 10 दिनों तक अभिनय की बारीकियों को सीखेंगे।




