मुज़फ्फरपुर : दिनांक 13-01-2021की रात मुज़फ्फरपुर भीम आर्मी के पुर्व जिलाध्यक्ष रोनोजीत कुमार उर्फ जॉन की चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर दी गयी।
वही इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी शहबाज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिंदूवादी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता वैभव मिश्रा ने रोनोजीत के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें भरोसा दिलाया कि पुरा हिन्दू समाज आपके साथ है ।
Adv cure pathlab
वही परिजनों एवम् ग्रामीणों ने बताया कि हत्याकांड का दुसरा आरोपी मो. कैसर फोन करके धर्म विशेष भद्दी-भद्दी गालियां देते हुऐ अन्य परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकी देता है। इस पर वैभव मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “जिहादी मो. कैसर धर्म विशेष की बातें कर आपसी सद्भाव बिगाड़ने का कार्य कर रहा हैं। इस पर मुजफ्फरपुर एसएसपी से वैभव मिश्रा ने निवेदन किया कि सभ्य समाज का समन्वय स्थापित रहे इसके लिए आरोपीतो की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित करें ताकि रोनोजीत के पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले और रोनोजीत का पुरा परिवार सुरक्षित माहौल मे रह सके। Aanchal AdvAdv EconoimicsDigital Marketing AdvVespa -Adv