मुज़फ्फरपुर : पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने आज रोनोजीत के परिजनों से मुलाकात की। आज अजीत कुमार अपने समर्थकों के साथ मड़वन प्रखंड के पकरी गांव पहुँचे, जहां बीते कुछ दिनों से रोनोजीत के मृत्यु के बाद से ही मातम पसरा हुआ हैं।
ई. अजीत कुमार ने परिजनों का ढांढस बढ़ाया, कहा- जल्द से जल्द रोनोजीत के हत्यारों की गिरफ्तारी हुई चाहिए साथ ही पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी एवं सरकारी मुआवजा भी मिलनी चाहिए। इंजीनियर अजीत ने कहा की कल वह मृतक के परिजनों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे साथ ही साथ पूरी घटना से अवगत भी कराएंगे एवं नौकरी एवं मुआवजा की मांग करेंगे।

ज्ञात हो कि से पूर्व रोनोजीत हत्या के बाद जब सुप्रीमो पप्पू यादव एवं लोजपा नेता चिराग पासवान के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। वहीं बीते दिन रोनोजीत के समर्थकों ने कैंडल मार्च निकालते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी एवं स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग रखी।

