मुजफ्फरपुर के पारु निवासी तुलसी राय का अपहरण किया जाता है, फिर प्रशासन उन्हें विधायक राजू सिंह के बड़ा दाऊद स्तिथ ठिकाने से बरामद करती है। और बीते दिन तुलसी राय को न्यायालय में पेश किया जाता है। न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज करते हुए तुसली राय साहेबगंज के विधायक राजू सिंह सहित छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हैं। तुलसी राय ने बयान दर्ज कराया है कि मुकुंदपुर निवासी सुरेश उपाध्याय के यहां एक एक तिलक समारोह में भोज खाने जब वह पहुंचे तो वहाँ कुछ ही देर के बाद साहेबगंज के विधायक राजू सिंह भी पहुंचे। वहां से निकलने के क्रम में राजू सिंह ने तुलसी राय को अपने तीन गाड़ियों के साथ घेर लिया, जहां उपस्थित लगभग 20 लोगों ने बंदूक के बल पर तुलसी राय को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। और अपहरण कर मारपीट करते हुए अपने ठिकाने पर लेकर चले गए जहां उसे बार-बार मारकर गंडक में फेंक देने की धमकी मिलती रही।
इसी दौरान प्रशासन वहां पहुंचकर राजू सिंह के ठिकाने से तुलसी राय को बरामद करते हुए उसे मुक्त कराया।
पारु के ठेंगपुर निवासी तुसली राय ने विधायक राजू सिंह, शुभम सिंह, संतोष सिंह, टिंकू सिंह, मृत्युंजय कुमार एवं रमेश सिंह पर अपहरन कर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
तुलसी राय का कहना है कि बीते महीने विधायक राजू सिंह ने पारु के सीओ को अपने घर बुलाकर मारपीट किया था, जिसके विरोध में तुलसी राय ने प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए राजू सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इसी बात से बौखलाए विधायक राजू सिंह ने इस पूरे वारदात को अंजाम दिया।
इधर राजू सिंह का कहना हैं की अत्याधिक भीड़ से बचाने के लिए तुलसी राय को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले आए थे। वही राजू सिंह ने आप आराम के लगे सारे इल्जाम से इंकार कर दिया है।
पारु थाना के प्रभारी पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि तुलसी राय को साहेबगंज के विधायक राजू सिंह के ठिकाने से बरामद कर कोर्ट में पेश करते हुए 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है। वही अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।