आज दिनांक 04/01/2021 को YSS ने शांतिपूर्ण , भयमुक्त एवं निष्पक्ष विधान सभा चुनाव सम्पन्न कराने एवं 2020 के कोरोना काल मे जिलवशियो की सेवा करने को लेकर मुज़फ़्फ़रपुर के एसएसपी जयकांत ASP सैयद ईमरान मसूद SDM वेस्ट डॉ अनिल कुमार दास को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।
YSS के राष्ट्रीय संयोजक अनय राज ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में भी जिले में शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में एसएसपी ASP SDM के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।जिसको लेकर युवा शक्ति संगठन ने प्रशस्तिपत्र अंग वस्त्र एवं बुके माला देकर सम्मानित किया है।
इसमे YSS के राष्ट्रीय संयोजक अनय राज , डॉ सुषमा भारती , पिनाकी झा, दीनबंधु क्रांतिकारी , मुकेस ठाकुर , गौतम सिंह , मुन्ना गुप्ता , मुकुल ठाकुर कुमकुम देवी , स्किन्दर कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।।